इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : अस्पताल में डेढ़ साल की मासूम की मौत के बाद हंगामा, परिजनों का आरोप- नर्स ने लगाई गलत इंजेक्शन

इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में अस्पताल में बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे। मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के मेडिपल्स अस्पताल का बताया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

क्या है पूरा मामला

परिजनों का कहना था कि, उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची फाल्गुनी को कुछ दिन पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बच्ची का स्वास्थ्य सही नहीं होता देख विजय नगर स्थित मेडिपल्स अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। जहां सोमवार दोपहर एक नर्स द्वारा इंजेक्शन दिए जाने के बाद बच्ची की मौत हो गई। जिस वक्त नर्स डेढ़ साल की मासूम को इंजेक्शन लगा रही थी, उसकी मां वहीं मौजूद थी। बच्ची की मां नर्स से कहती रही की बच्ची आंखें फेर रही है और उसे घबराहट हो रही है। कुछ ही देर में बच्ची ने आंखें बंद कर ली और उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

राजू भदौरिया ने परिजनों से की मुलाकात

हंगामा की सूचना के बाद स्थानीय पार्षद राजू भदौरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाइश दी और आश्वासन दिलाया कि, अगर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई तो वह उनके साथ खड़े हैं। कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने परिजनों को यह भी समझाया कि, पोस्टमार्टम करने के बाद स्थिति साफ होगी और अगर उसमें गलत इंजेक्शन से मौत की बात सामने आई तो वह पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात

घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय नगर रविंद्र गुर्जर का कहना था कि, हंगामा की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गलत इंजेक्शन से मौत की बात आई तो वह अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश देने के बाद परिजन शांत हुए। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button