इंदौरमध्य प्रदेश

BJP वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर ने कहा – सिंधिया के कारण कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, मैं ऐसा नहीं मानता

हेमंत नागले, इंदौर। चुनावी वर्ष के दौरान लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी की लहर दिखाई दे रही है। ऐसे में कई भाजपा के नेता अपने अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

रविवार इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता कि सिंधिया के आने से पार्टी में नाराजगी है। लेकिन, उनके पार्टी में शामिल होने के साथ 20 से 22 उनके समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वह जीते।

पार्टी उम्मीदवारों को चुनेगी

वहीं विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस के कई दावेदार भाजपा में शामिल हुए थे, उनके जीत जाने के बाद भाजपा पार्टी के ऐसे उम्मीदवार जो लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे थे। उन्हें ऐसा लग रहा था कि इनके आने से पार्टी में अब भाजपा कार्यकर्ताओं का भविष्य नहीं बचा है, ऐसा नहीं है। आने वाले चुनाव के समय भाजपा ऐसे उम्मीदवारों को चुनेगी की जो कि अपने इलाके के जीत के दावेदार हो, पार्टी उन्हें सुनेगी और उन्हें टिकट देंगी।

ये भी पढ़ेंं: MP Politics : वीडी शर्मा का कमलनाथ पर बड़ा आरोप, बोले- आपके हाथ 1984 के दंगों के खून से सने हैं, जल्द मिलेगी सजा

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button