ग्वालियरजबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

रीवा की छात्रा ने कोटा में 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, NEET में कम मार्क्स आने से डिप्रेशन में थी

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली छात्रा ने कोटा में 5वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। दरअसल, छात्रा कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) रिजल्ट आया। जिसमें कम मार्क्स आने के बाद से छात्रा डिप्रेशन में थी। रिजल्ट के बाद उसने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली।

मां और भाई के साथ रह रही थी छात्रा

जानकारी के मुताबिक, छात्रा 3 साल पहले 11वीं की कक्षा से कोटा में पढ़ाई के लिए आई थी। छात्रा की पहचान 18 साल की बगिशा तिवारी के रूप में हुई है। वह रीवा के गुढ़ की रहने वाली थी। कोटा में वह एक साल से जवाहर नगर इलाके में पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर मां और भाई के साथ रह रही थी। बता दें कि बगिशा का भाई 11वीं में पढ़ता है और वो भी JEE की तैयारी कर रहा है।

बुधवार को जब मां कमरे में सो रही थी, तभी बगिशा ने यह कदम उठाया। वह कमरे से बाहर निकली और खिड़की से छलांग लगा दी। आनन-फानन में बगिशा की मां उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

NEET में कम मार्क्स आने से डिप्रेशन में थी

बगिशा के पिता विनोद तिवारी रीवा में PWD विभाग में इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया 4 जून को NEET का रिजल्ट आया था, जिसमें बागिशा के कम मार्क्स आए थे। वह NEET की परीक्षा क्लियर नहीं कर पाई थी। जिसके बाद वह डिप्रेशन में आ गई थी। परिजनों ने उसे काफी समझाया लेकिन वह उस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई और खुदकुशी कर ली।

ये भी पढ़ें- Andhra Pradesh : चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण की तारीख बदली, अब 12 जून को होगी ताजपोशी

संबंधित खबरें...

Back to top button