
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सोमवार को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की। संजय रॉय को हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने मामले में करीब 200 लोगों के बयानों को चार्जशीट में दर्ज किया गया है।
चार्जशीट में सीबीआई ने यह खुलासा किया कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ गैंगरेप नहीं किया गया था। उसके साथ संजय राय ने रेप किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया था। सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ हत्या और रेप की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है। फिलहाल, सीबीआई ने मामले की जांच जारी रखी है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप
डॉक्टर रेप-मर्डर केस में पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कोलकाता पुलिस ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार कराकर मामले को दबाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि, कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले के सामने आने के बाद हमें रिश्वत देने की कोशिश की थी। बुधवार को धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों के साथ मीडिया से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने यह बड़ा खुलासा किया है।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ क्या हुआ था ?
8-9 अगस्त के दरमियान कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था।पीड़िता नाइट शिफ्ट करके एक जूनियर डॉक्टर के साथ खाना खाने के बाद ट्रेनी डॉक्टर सेमिनार हॉल में थोड़ी देर रेस्ट करने गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी। वह मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। 9 अगस्त सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में अर्धनग्न और चोटिल अवस्था में मिला था।
पुलिस ने बताया था कि ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल पर शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी।