
पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हमला हुआ है। अनारकली मार्केट में ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। जिसमें 4 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मार्केट में खड़ी बाइक में इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया गया था।
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
जानकारी के मुताबिक, अनारकली मार्केट से सटी पान मंडी के पास खड़ी एक बाइक में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। जिसमें धमाका हुआ। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

बाइक में प्लांट था बम
लाहौर पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। इस दौरान अनारकली मार्केट में काफी भीड़ हो रही थी। यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है और लोग वाहन कहीं भी खड़े कर देते हैं। बता दें कि जहां से लोगों के गुजरने का मुख्य रास्ता है, उस रास्ते में एक बाइक खड़ी हुई थी। जिसमें IED प्लांट किया गया था।
CM उस्मान ने दिए जांच के आदेश
जानकारी के मुताबिक, लाहौर पंजाब प्रांत का एक शहर है। यहां के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं नेशनल एंटी टेरर डिपार्टमेंट को जांच सौंपी गई है। इस मामले में सीएम ने 24 घंटे के अंदर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ और हिस्सों में भी इसी तरह के हमले हो सकते हैं। इसको देखते हुए फौज की बम डिस्पोजल स्क्वॉड को तैनात कर दिया गया है।