ताजा खबरराष्ट्रीय

ममता बोलीं- बंगाल जला तो यूपी-बिहार, असम से लेकर दिल्ली तक जलेंगे… मोदी की गिरेगी कुर्सी, हिमंत बोले- हमें लाल आंखें मत दिखाइए

नई दिल्ली। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में बढ़ते तनाव के सियायत की आंच अब बंगाल से निकलकर असम और दिल्ली तक पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार एक सभा में भाजपा पर बंगाल में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि याद रखें अगर बंगाल जला तो… असम, पूर्वोत्तर, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। पीएम की कुर्सी भी गिर जाएगी। वहीं ममता के इस बयान को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसके जवाब में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी असम को डराने की हिम्मत कैसे हुई?

सरमा बोले- आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की?

ममता के इस बयान को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। सरमा ने X पर पोस्ट में कहा- “दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।”

सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र

ममता बनर्जी की टिप्पणी पर बंगाल में भाजपा इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में उन्हें पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने लिखा कि ममता बनर्जी ने छात्र रैली में देश विरोधी टिप्पणियां की, जिससे पूरे राज्य में अशांति की आशंका है, बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति की भाषा नहीं है। यह एक राष्ट्र-विरोधी की भाषा है। उनका बयान स्पष्ट रूप से लोगों को धमकाने, हिंसा भड़काने और उनमें नफरत पैदा करने का प्रयास है। सुकांता ने कहा कि ममता को हमारे देश की सुरक्षा और एकता के लिए तुरंत सीएम पद छोड़ देना चाहिए। सुकांता मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि इस गंभीर मामले का संज्ञान लें और कानून के शासन को बनाए रखने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई शुरू करें।

ममता ने बांग्लादेश में हिंसा पर कही ये बात

तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा के स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए ममता बनर्जी ने बंद (हड़ताल) और राज्य सचिवालय तक ‘नाबन्न अभिजन’ विरोध मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर हमला बोला। तृणमूल सरकार को सरकारी आरजी कर अस्पताल में रेप-मर्डर के मामले से निपटने के लिए कड़ी आलोचना और बड़े पैमाने पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि यह (आंदोलन) बांग्लादेश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों जैसा है। मुझे बांग्लादेश से प्यार है, वे हमारी (बंगाल) तरह बोलते हैं। हमारी संस्कृति भी एक जैसी है। लेकिन, याद रखिए कि बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश है। मोदी बाबू कोलकाता के रेप-मर्डर केस में अपनी पार्टी का इस्तेमाल करके बंगाल में आग लगवा रहे हैं। अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button