ग्वालियरमध्य प्रदेश

चार साल की तैयारी के बाद मिली 16वीं रैंक, तैयारी के लिए एक साल से घर से निकलना कम कर दिया था

यूपीएससी की परीक्षा में अर्थ जैन ने देश में 16वां स्थान पाया है

पीपुल्स संवाददाता, ग्वालियर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में अर्थ जैन देश में 16वां स्थान हासिल किया है। अर्थ प्रदेश के परिवहन विभाग के आयुक्त आईपीएस मुकेश जैन के पुत्र हैं। पीपुल्स समाचार से बातचीत के दौरान अर्थ जैन बताया कि वे साल 17 की उम्र से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और मई 19 से घर से निकलना काफी कम कर दिया था।

उन्होंने कहा कि टीवी, सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। इतना ही नहीं मित्रों के साथ भी बातचीत काफी कम कर दी थी, ताकि परीक्षा में सफल हो सकें। आज जब यूपीएससी के रिजल्ट में 16वीं रैंक आने की जानकारी मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय उनके माता-पिता और कोचिंग के उन शिक्षकों का जाता है, जिन्होंने जीएस और मैथ्स की तैयारी कराने में मदद की।

अर्थ ने बताया कि उन्होंने हर दिन 10 घंटे पढ़ाई की। कोचिंग पर जीएस और मैथ्स की तैयारी की और बाकी सब्जेक्ट की तैयारी टेक्स्ट सीरीज से की।

परिवहन विभाग आयुक्त मुकेश जैन से बेटे की 16वीं रैंक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा लग रहा है, यह सब अर्थ की मेहनत का परिणाम है। आईएएस बनकर देश की सेवा  करेगा। अर्थ की मां का नाम रितु जैन है। अर्थ ने हायरसेकंडरी संस्कृति स्कूल दिल्ली और गेजुएशन आईआईटी दिल्ली से किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button