इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पारिवारिक विवाद में जमकर चले लात घूंसे, घटना का VIDEO वायरल; जानें पूरा मामला

इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। जमकर एक पक्ष की पिटाई की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। तो वहीं एक पक्ष ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को भी की है। साथ ही पूरे मामले में मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला ?

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के स्वस्तिक नगर में रहने वाले एक परिवार में पारिवारिक मकान को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और जमकर पिटाई कर दी। इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले अजय नामक व्यक्ति ने पास में ही रहने वाले पारिवारिक रिश्तेदार संजय आंनद पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। संजय को जिस तरह से बेरहमी से पीटा जा रहा है, यह वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पीड़ित ने डीसीपी से की शिकायत

घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजय ने छत्रीपुरा थाने पर शिकायत कर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले में नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर दी। वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित को लगी तो बुधवार को उसने डीसीपी को पूरे मामले की शिकायत की और घटना से संबंधित सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपे हैं। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पूरे ही मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा था, मेरी मौत का जिम्मेदार SI और थाना प्रभारी; कोर्ट ने दोनों पर केस दर्ज करने के दिए आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button