
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस होटल में कपल सात फेरे लेंगे। आज से शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए हैं। दोनों की ग्रैंड वेडिंग परिवार और करीबी दोस्तों के बीच इंटीमेट तरीके से होगी।
जानें कब होगी हल्दी-मेहंदी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में आज गणेश स्थापना के बाद शुरू हो गई हैं। आज मेहंदी, हल्दी, संगीत और डीजे नाइट होगी, जिसके लिए अलग-अलग थीम पर स्टेज और वेन्यू तैयार किए गए हैं।
हल्दी-मेहंदी की रस्मों के बाद मंगलवार (7 फरवरी) को कियारा और सिद्धार्थ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के जीवनसाथी बनेंगे। शादी के बाद उसी दिन कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।
150-200 लोग ही शादी में होंगे शामिल
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में परिवार के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 150-200 महमान ही शामिल होंगे। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, करण जौहर, वरुण धवन और ईशा अंबानी समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी सिड-कियारा की शादी में मौजूद रहेंगे।
दिल्ली और मुंबई में होगा रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली-मुंबई में भी अलग-अलग 2 रिसेप्शन रखेंगे। दरअसल सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले हैं और मुंबई में उनके फिल्म इंडस्ट्री के सभी दोस्त हैं। इसी को देखते हुए दोनों शहरों में कपल रिसेप्शन देगा।
फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी। 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों के करियर की बात करें तो, सिद्धार्थ ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। वो अब तक 15 फिल्में कर चुके हैं। वहीं कियारा अब तक 22 फिल्में कर चुकी हैं। इसके अलावा नेटवर्थ की बात करें तो, कियारा 30 करोड़ की मालकिन हैं, सिद्धार्थ की कुल कमाई 75 करोड़ है।