इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : लूडो गेम को लेकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुए युवक की हत्या मामले में तीन आरोपियों को जिला न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है। तीनों आरोपियों द्वारा लूडो गेम खेलने को लेकर एक युवक को चाकू और डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

लूडो गेम खेलने को दौरान हुआ था विवाद

मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, जहां वर्ष 2021 में खजराना थाना क्षेत्र में लूडो गेम खेलने के दौरान विवाद हुआ था। जिसमें आरोपियों द्वारा एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। घटना में युवक की मौत के बाद पूरा मामला न्यायालय के सामने विचाराधीन था, जहां पर गुरुवार शाम जिला न्यायालय द्वारा तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मामला खजराना थाने का है, जहां पर फरियादी फैज द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई थी कि रोजा इफ्तारी  के दौरान फैज का भाई आवेश अहमद उसके दोस्त अयान कॉलोनी में घूम रहे थे। रात 12 बजे के करीब आवेश का दोस्त अयान घायल अवस्था में घर आया और फैज को बताया कि भाई आवेश पर इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया है। जहां पर आवेश को गंभीर हालत में एक्टिवा पर बिठाकर नजदीक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान आवेश की मौत हो गई।

जिसके बाद घटना हत्या में तब्दील हो गई थी। पुलिस ने आरोपी अहमद रजा, सरफराज अहमद एवं इरफान को घटना में दोषी पाया। आरोपी के पास से विवाद के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू और डंडे भी बरामद किए। न्यायालय द्वारा बताया गया कि पूरे मामले में लूडो गेम खेलने को दौरान यह विवाद हुआ था। न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : महिला बना रही थी धर्म परिवर्तन का दबाव, रुपयों की कर रही थी मांग; परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संबंधित खबरें...

Back to top button