इंदौरमध्य प्रदेश

खरगोन : निर्दलीय विधायक के लापता भतीजे की हत्या, पुलिस ने तीन युवकों को लिया हिरासत में; जानें पूरा घटनाक्रम

खरगोन। जिले के भगवानपुरा के विधायक केदार डाबर के लापता नाबालिग भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक अन्य रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। अभिनव ऊर्फ बिट्टटू डाबर 23 मार्च 2023 से बुलेट बाइक सहित लापता था।

बुलेट मांगने पर हुआ था विवाद

खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि 17 वर्षीय अभिनय उर्फ बिट्टू डाबर की हत्या के आरोप में उसके दो मित्रों भीकनगांव क्षेत्र निवासी यश तथा एक नाबालिग को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, एक अन्य रिश्तेदार शिवम को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को दोनों आरोपियों ने भीकनगांव से खरगोन आकर अभिनय को फोन कर बुलाया था। अभिनय अपनी बुलेट लेकर उनके पास पहुंचा, इसके बाद उन्होंने खरगोन बिस्टान मार्ग पर बीयर पी। आरोपियों ने कुछ दिन के लिए अभिनय से उसकी बुलेट मांगी।

इस पर विवाद होने पर उन्होंने बीयर की बोतल से उसके सिर पर मारकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद वे उसे ट्रेंचिंग ग्राउंड ले गए और नायलॉन की मजबूत रस्सी से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। उन्होंने पास के ही डाबरिया रोड पर उसका शव एक पेड़ से टांग दिया और जंगली जानवरों से बचाने के लिए चारों तरफ बबूल की झाड़िया काटकर लगा दी और दो पहिया वाहन लेकर फरार हो गए।

कॉल रिकॉर्ड से शुरू की जांच

रिश्तेदारों द्वारा अगले दिन सूचना दिए जाने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज तथा मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के आधार पर विवेचना आरंभ की थी। उन्होंने बताया कि दरअसल, शिवम नामक रिश्तेदार ने अभिनय की सन 2020 में दोनों आरोपियों से दोस्ती कराई थी। पुलिस को शक है कि शिवम ने ही दोनों आरोपियों को अभिनय को मारने को कहा था, इसलिए उसे भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में बुलेट मांगे जाने पर मना करने पर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।

पुलिस ने शव बरामद किया

पुलिस घटना की विवेचना कर रही है। भगवानपुरा के निर्दलीय विधायक केदार डाबर ने पोस्टमार्टम रूम के सामने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि 23 मार्च को 4:00 बजे अभिनय ने चॉकलेट लेने के लिए अपनी मां से 10 रुपए मांगे थे। इस पर उसकी मां ने राशि देते हुए यह कहा था कि उसकी पीठ में दर्द है तो वह उनके लिए दुकान से दवाई भी लेते आएगा। उसके नहीं लौटने पर रिश्तेदारों व आसपास खोज की गई और अगले दिन पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

डाबर ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद कल रात्रि अभिनय का शव बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि अभिनय उनके चचेरे भाई का पुत्र था और इस तरह की घटनाएं पूर्व में जिले में नहीं देखी गई।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button