ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP चुनावी साल में कर्मचारियों का खास ख्याल, केंद्र के बराबर हुआ DA, तीन किस्तों में मिलेगा एरियर, देखें VIDEO

भोपाल। चुनावी साल में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने का फैसला किया है। जनवरी से जून 2023 तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा।

जनवरी से जून तक का मिलेगा डीए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा- हमने कर्मचारियों के हित में अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं। पिछले दिनों घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देंगे। सरकार ने फैसला किया है कि केंद्र सरकार के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता जनवरी (2023) माह से ही देंगे। जनवरी से जून माह तक डीए का एरियर तीन समान किश्तों में दिया जाएगा। वे सभी कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी।

कर्मचारियों को तृतीय और चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा

सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2014 में यह फैसला भी किया था कि जिन कर्मचारियों ने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है, उन्हें तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार ने यह फैसला भी किया है कि जिन कर्मचारियों ने 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हैं, उन कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button