
खंडवा। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे पार्टियों में मची हुई अंदरूनी कलह और गुटबाजी निकलकर सामने आ रही है। इसी बीच रविवार को एक ऐसा ही चौका देने वाला मामला प्रदेश के खंडवा से सामने आया है। यहां पार्टी कार्यालय के अंदर ही कार्यकर्ताओं में जमकर लात-धूंसे चले। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
कांग्रेस जमकर में ही दे दना दन
बता दें कि खंडवा जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को अचानक से कार्यकर्ता बैठक के दौरान आपस में ही भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि सह प्रभारी संजय दत्त के सामने कार्यकर्ताओं में जमकर लात-धूंसे चले। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां भी फेंकी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस कदर से कार्यकर्ता आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
वरिष्ठ नेताओं के दावे पर खड़े हो रहे सवाल
इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीसीसी चीफ कमलनाथ मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। साथ ही बड़ी-बड़ी घोषणा कर जनता का भरोसा जीतने के प्रयास में जुटे हुए हैं। लेकिन, लगातार सामने आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपसी विवाद वरिष्ठ नेताओं के दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जहां वरिष्ठ नेताओं के सामने कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
MP : #ब्रेकिंग_न्यूज, खंडवा में #कांग्रेस_कार्यालय में #दे_दना_दन, प्रदेश सह प्रभारी #संजय_दत्त के सामने #भिड़े_कार्यकर्ता , एक-दूसरे पर फैंकी #कुर्सियां , जमकर चले #लात_घूंसे, देखें VIDEO | #Khandwa #Congress #Congressoffice #PeoplesUpdate @INCMP pic.twitter.com/gnQHpOt3Va
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 18, 2023