इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा : पुलिस की कस्टडी में आरोपी की मौत, बाइक चोरी में किया था गिरफ्तार

बाइक चोरी के मामले में खंडवा कोतवाली पुलिस ने कस्टडी में लिए गए 60 वर्षीय वृद्ध की मंगलवार देर रात मौत हो गई। बाइक चोरी के आरोपी को 4 दिन पहले बड़वाह से लाना बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही खरगोन रेंज डीआईजी खंडवा पहुंच गए है। फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

स्पेशल टीम ने किया था गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी भगवान पिता रामसिंह (60) निवासी इनपुन पुर्नवास को बाइक चोरी के मामले में एसपी की स्पेशल टीम ने 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था। तब से वह हवालात में था। जेल परिसर, रेलवे स्टेशन, जिला न्यायालय परिसर और अन्य स्थानों से चुराई हुई करीब एक दर्जन बाइकें बरामद हुई थी। आरोपी के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

चोरी का खुलासा करने वाली थी पुलिस

इस मामले में पुलिस संभवतः आज खुलासा करने वाली थी। लेकिन, सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई बताया जाता है कि उसे उल्टी हुई थी। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर आए। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: बारात लेकर जा रही दो कारों में भिड़ंत, ड्राइवर सहित पति-पत्नी की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button