
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार देर रात इंदौर नाका के पास एक मार्केट में 7 दुकानों में अचानक आग लग गई। इसमें से कुछ दुकानों में ऑयल व प्लास्टिक और कुछ दुकान में टेंट हाउस का सामान था। कुछ ही मिनटों में आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
#खंडवा : #इंदौर नाका के पास देर रात एक मार्केट में 7 दुकानों में लगी #आग। लाखों का सामान जलकर खाक। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ।#PeoplesUpdate #Fire #MPNews #MPolice pic.twitter.com/UDuTfJEDAJ
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 20, 2023
दमकल कर्मियों की मानें तो देर रात करीब 2 बजे तक आग का तांडव चलता रहा। इलाके में आग लगने के कारण कई घंटो तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। संजय अग्रवाल का जी एस स्टील गोदाम, जहीर का अरोरा कार डेकोर, मोहित शर्मा की ऑयल की दुकान, वर्क शॉप की दुकान सहित सागर टेंट हाउस की दुकान आग लगने से जलकर खाक हो गई है। आग लगने के कारण दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण खुलासा नहीं हो सका है।
(इनपुट – हेमंत नागले)