
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. ओपी जुगतावत के बेटे डॉ. सागर जुगतावत की थाईलैंड में मौत हो गई। सागर और एक अन्य युवक की भी थाईलैंड में सी बीच पर नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। 32 वर्षीय स्किन और हेयर स्पेशस्लिट डॉ. सागर छोटे भाई मयूर और दोस्तों के साथ थाईलैंड घूमने के लिए गया था। खंडवा से करीब छह युवक थाईलैंड गए थे। उनके शव भारत लाए जाने की तैयारी हो रही है। दोनों की मौत के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।
गहरे पानी में जाने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (1 अगस्त) शाम करीब साढ़े चार बजे डॉ. सागर सहित तीन युवक टूरिज्म सिटी फुकेट में समुद्र में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे। जिसकी वजह से सागर और उसके दोस्त हर्षित पिता राजेश वर्मा की मौत हो गई। हादसे के वक्त दोस्त अथर्व और रूबल राठौड़ भी तट पर नहा रहे थे। इस दौरान सागर में तेज लहरें उठने लगीं। अथर्व और रूबल जैसे-तैसे तैरकर सागर किनारे आ गए।
लहरें तेज होने के कारण नहीं बचाया जा सका
जानकारी के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों ने उन दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन लहरें इतनी तेज थीं कि वे डूब गए। जब तक कोस्ट गार्ड को इसकी खबर दी जाती, तब तक देर हो चुकी थी। जिसके बाद कोस्ट गार्ड ने दोनों के शव निकालकर उनकी पहचान होने के बाद फुकेट प्रशासन को इसकी खबर दी। दोनों के शव थाईलैंड के अस्पताल में रखे हैं।
कागजी कार्रवाई के बाद भारत आएंगे शव
दोनों के शव फुकेट हॉस्पिटल में रखे गए हैं। इस हादसे की सूचना भारतीय दूतावास तक भी पहुंचा दी गई है। बताया जा रहा है कि, थाईलैंड में कागजी कार्रवाई के बाद डॉ. सागर और उनके दोस्त के शव को भारत लाया जाएगा।