ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

राजा बुंदेला पर 32 लाख का भुगतान न करने का आरोप, कैलाश विजयवर्गीय के सामने पीड़ित की गुहार, CM के सामने आत्महत्या की दी चेतावनी

छतरपुर। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय विवादों में घिर गई जब मंच पर साकेत गुप्ता नामक एक युवक ने कार्यक्रम के आयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला पर 32 लाख रुपए न चुकाने का आरोप लगाया। रविवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे थे। तभी साकेत गुप्ता ने विजयवर्गीय के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दे दी।

कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से की धक्का-मुक्की

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे, तो साकेत गुप्ता ने मौके का फायदा उठाकर मंच पर जाकर विजयवर्गीय से अपनी समस्या साझा की। शिकायतकर्ता ने मंत्री से कहा – राजा बुंदेला ने मेरी मेहनत की कमाई का 32 लाख रुपए नहीं दिए, जिससे मैं आर्थिक तंगी का शिकार हो गया हूं। अगर मुझे 11 दिसंबर तक न्याय नहीं मिला, तो मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने आत्महत्या कर लूंगा। इस दौरान राजा बुंदेला के कर्मचारी साकेत को रोकने की कोशिश करते नजर आए। कथित तौर पर कर्मचारी ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की, लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से साकेत विजयवर्गीय के पास पहुंचने में सफल रहे।

कैलाश विजयवर्गीय ने दिया आश्वासन

साकेत गुप्ता ने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय ने मेरी बात सुनी और मुझे न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच करेंगे और उचित कदम उठाएंगे। वहीं राजा बुंदेला की ओर से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, साकेत के आरोपों और घटनाओं से फेस्टिवल का माहौल विवादित हो गया है।

ये है पूरा मामला

साकेत गुप्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव के आयोजन के लिए ट्रांसपोर्टेशन और टिकट बुकिंग का काम किया था। इस कार्य के लिए उन्हें राजा बुंदेला से 32,37,135 रुपए का भुगतान मिलना था, लेकिन फेस्टिवल के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं किया गया। गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इसके लिए कलेक्टर से मौखिक शिकायत भी की थी, लेकिन राजा बुंदेला ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी तरह का व्यवधान डाला तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला विवादों में, 33 लाख रुपए हड़पने का आरोप, शिकायतकर्ता ने आत्महत्या की दी चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button