बॉलीवुडमनोरंजन

रामायण में ऋतिक को रिप्लेस करेंगे KGF स्टार यश, गैंगस्टर के बाद रावण के किरदार में नजर आएंगे रॉकी भाई?

एंटरटेनमेंट डेस्क। केजीएफ स्टार यश अब रावण की भूमिका निभाते नजर आएंगे। दंगल फेम फिल्ममेकर नितेश तिवारी जल्द ही रामायण पर माइथोलॉजिकल फिल्म बनाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में रावण की भूमिका के लिए पहले ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था। लेकिन अब इस रोल में यश के नजर आने की खबर सामने आ रही है।

ऋतिक ने रिजेक्ट किया ऑफर, यश के पास गई स्क्रिप्ट

इस फिल्म में रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम ऑलमोस्ट कन्फर्म बताया जा रहा था। वहीं रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन ने रामायण पर बन रही फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। एक्टर ने कहा है कि, वो ‘विक्रम वेधा’ के बाद एक और नेगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहते। ऋतिक रोशन के बाद अब नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने KGF स्टार यश को इस रोल के लिए अप्रोच किया है। मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी यश को सौंप दी है।

मई-जून में शुरु हो जाएगी फिल्म की शूटिंग

‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी बड़ी हिट्स बना चुके नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने 2019 में रामायण को बड़ी स्क्रीन के लिए एडाप्ट करने की अनाउंसमेंट की थी। बता दें कि, फिल्म की कास्टिंग फाइनल होने के बाद मई-जून के बीच इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

राम के रोल में नजर आएंगे रणबीर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर को भी फिल्म का ऑफर दिया गया है। रणबीर को भगवान श्री राम के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आया है।

नवीन कुमार गौडा है यश का असली नाम

सुपरस्टार यश का जन्म कर्नाटक के बूवनहल्ली गांव में 8 जनवरी 1986 को हुआ था। यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। एक्टर के पिता अरुण कुमार कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम में बस ड्राइवर थे। यश ने महाजन एजुकेशन सोसाइटी से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स करके अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वह ‘बेनाका नाटक मंडली’ में शामिल हो गए थे। यहीं से यश के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।

ये भी पढ़ें- Yash Birthday: 37 के हुए KGF स्टार… कभी रियल लाइफ पर पड़ा फिल्मी करियर का असर, तो कभी पहचान वालों ने यश को लेकर बनाई अजीबो-गरीब कहानियां

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button