
कटनी। जिले में एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद मकान में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से 5 लोग झुलस गए, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे का एक वीडियो सामने आया है।
सामने आया हादसे का वीडियो
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकला गांव की है। गांव के बस स्टैंड के पास चाय की दुकान में शुक्रवार देर शाम चाय बनाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर से अचानक गैस रिसने लगी, जब तक लोगों के संभल पाते उससे पहले ही गैस ने आग पकड़ ली, जिसकी चपेट में आकर दुकान में रखे दूसरे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हालांकि घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है। जिसमें साफ ब्लास्ट के बाद आग का गोला नजर आ रहा है।
कटनी : चाय की दुकान में #गैस_रिसाव के बाद सिलेंडर में #ब्लास्ट, हादसे में 3 लोग बुरी तरह #झुलसे, बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकला गांव की घटना, देखें VIDEO || #Katni #CylinderBlast #Accident #VilayatkalaVillage #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ulurSLGhdY
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 27, 2024
आग में पांच लोग झुलसे
बड़वारा पुलिस के अनुसार, हादसे में दुकान संचालक मनोज यादव, उसका छोटा भाई लाला यादव, दुकान में चाय पीने आए अरुण गुप्ता समेत 5 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं। मनोज और दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, लाला और अरुण को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।
दमकलों ने पाया आग पर काबू
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही कटनी नगर निगम और उमरिया से फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के आग पर काबू पाया। वहीं सिलेंडर में ब्लास्ट और आग से चाय की दुकान के बगल में स्थित सैलून भी जल गया।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में डबल मर्डर : लूट के बाद भाजपा नेता और पत्नी की हत्या, खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे थे बदमाश