नई दिल्ली। जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Honda ने भारत में Grazia 125 स्कूटर का नया वेरियंट लॉन्च किया है। स्कूटर के नए वेरियंट का नाम Repsol Honda Team Edition है। इस एडीशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए हैं। स्कूटर में Repsol decals का इस्तेमाल फ्रंट में किया गया है।
कितनी है कीमत
इस स्कूटर को कंपनी ने काफी कलरफुल लुक दिया है। स्कूटर में वाइट, ऑरेंज, रेड और ब्लैक कलर एक्सेंट्स के साथ वाइब्रेंट ऑरेंज कलर्ड वील्ज दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर में फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ अलॉय वील्ज दिए गए हैं जो इसे बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं। ग्राजिया 125 रेपसोल होंडा टीम एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 87,138 रुपए रखी गई है। स्कूटर के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन फीचर्स से लैस है होंडा ग्राजिया
होंडा ग्राजिया रेप्सॉल होंडा टीम एडिशन ऐप्रॉन माउंटेड हेडलैंप्स के साथ आता है। स्कूटर में फ्लैट फूटबोर्ड, पिलियन ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट, इंजन कट-ऑफ फंक्शन के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और ऊपर की तरफ उठा हुआ एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
होंडा का यह स्कूटर फ्रंट डिस्क ब्रेक्स से लैस है। वहीं, इसके रियर में कंपनी ड्रम ब्रेक्स ऑफर कर रही है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो यहां आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 3-स्टेप अडजस्टेबल शॉक अबजॉर्बर्स मिलेंगे।
5.3 लीटर के टैंक कपैसिटी के साथ आने वाले इस स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम है। स्कूटर में 124cc का 4-स्ट्रोक इंजन लगा है। यह 6000rpm पर 8.14bhp की पावर जेनरेट करता है और इसका पीक टॉर्क 5000rpm पर 10.3Nm है।