
कर्नाटक के हुबली जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक यात्री बस और लॉरी की टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। बस और ट्रक दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हुबली के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यात्री बस कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी। उसी दौरान आधी रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच धारवाड़ की ओर जा रही एक लॉरी से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, बस ड्राइवर लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था जिसके कारण हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।