ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक में तेज रफ्तार कार का कहर : जैगुआर ने पहले बाइक फिर छात्राओं को मारी टक्कर, हवा में उछलकर 20 फीट दूर जा गिरी लड़की

रायचूर। कर्नाटक के रायचूर में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार जैगुआर कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी थी। इनमें 3 लड़कियां और एक युवक शामिल है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, एक लड़की टक्कर लगने के बाद उछलकर 20 फीट दूर जा गिरी। हादसे में चारों लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया।

बाइक सवार के अचानक यू-टर्न लेने से हादसा हुआ

घटना 18 जुलाई की दोपहर की बताई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, रायचूर में श्रीराम मंदिर के पास सड़क की दूसरी तरफ से बाइक सवार यू टर्न लेने के लिए बाइक मोड़ता है। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की कार बाइक को साइड से जोरदार टक्कर मारती है। बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं और बाइक सवार सड़क पर गिर जाता है।

बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे चल रहीं स्कूल की छात्रों को टक्कर मार देती है। इससे एक लड़की हवा में उछलकर 20 फीट दूर जा गिरती है, जबकि दूसरी लड़की सड़क किनारे गिर जाती है। हादसे के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया।

कार और बाइक सवार के खिलाफ होगी कार्रवाई

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई की है। कर्नाटक के ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आलोक कुमार के मुताबिक, कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है। दोनों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हादसे का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार जगुआर ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत; ट्रक-थार की टक्कर के बाद जमा हुई थी भीड़, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button