ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक के पूर्व CM बसवराज बोम्मई ने सांसद बनने के बाद विधायक पद से दिया इस्तीफा

बेंगलुरु जनता दल-सेक्युलर(JDS) नेता एचडी कुमारस्वामी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। कुमारस्वामी चन्नपटना और बोम्मई शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। दोनों नेताओं ने हाल में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता छोड़ी है।

बोम्मई ने इस्तीफा देने के बाद क्या कहा ?

शिगगांव विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा- मैंने शिगगांव सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है। मैं हावेरी से सांसद चुना गया हूं। मैं विकास को बढ़ावा देने के लिए लगातार चार बार मुझे चुनने के लिए शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैंने निर्वाचन क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं। मैंने आगे के विकास के बारे में सीएम सिद्दारमैया से भी बात की है। मैं कृष्णा और कावेरी नदियों से जुड़े अंतर्राज्यीय जल विवाद के मुद्दे को संसद में उठाऊंगा।

कुमारस्वामी का इस्तीफा बदलाव का संकेत!

कुमारस्वामी का इस्तीफा उनके राजनीतिक करियर में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है। अब मांडया से सांसद और केंद्रीय मंत्री बने कुमारस्वामी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में रोड शो किया। इस बीच संदूर के कांग्रेस विधायक ई. तुकाराम और विधानपरिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी के भी सांसद निर्वाचित होने के बाद अपनी विधानसभा सीटें छोड़ने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें...

Back to top button