
भोपाल। शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने “अंकुश नार्को हेल्पलाइन” का शुभारंभ किया है। अंकुश नार्को हेल्पलाइन के जरिए अब मादक पदार्थों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस कमिश्नरेट ने इसके लिए एक नंबर भी जारी किया है। आम जन इस नंबर पर कॉल करके नशीले पदार्थ के खरीद फरोख्त की शिकायत कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखे जाने के साथ ही जानकारी सही पाए जाने पर उस व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
ये है हेल्पलाइन नंबर
जानकारी के मुताबिक, “अंकुश नार्को हेल्पलाइन” का शुभारंभ बुधवार को भोपाल पुलिस कमिश्ररेट द्वारा किया गया। अंकुश नार्को हेल्पलाइन के लिए नंबर 7587628290 जारी किया गया है। आम जन अपने आस-पास, शैक्षिणिक संस्थान, बाजार, कार्य स्थल इत्यादि क्षेत्रों में मादक पदार्थ गांजा, अफीम, चरस इत्यादि के बेचने व खरीदने की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं। यह सूचना आमजन अपनी सुविधा अनुसार हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके, व्हाटसएप के माध्यम से या मेसेज करके भी दे सकते हैं।
#भोपाल_पुलिस,
पुलिस आयुक्त श्री @hariips द्वारा भोपाल शहर को नशा मुक्त करने हेतु #अंकुश_नार्को #हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया । हेल्पलाइन पर मादक पदार्थों का प्रयोग,परिवहन और विक्रय के बारे में तुरंत सूचना दें आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।#अंकुश_नार्को #हेल्पलाइन – 7587628290 pic.twitter.com/oIiRD3IihF— Commissioner of Police, Bhopal (@CP_Bhopal) April 12, 2023