Aditi Rawat
4 Nov 2025
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट KAP’S CAFE पर गोलीबारी हुई है। यह कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है, जिसका हाल ही में भव्य उद्घाटन हुआ था।
इस हमले की जिम्मेदारी भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। वह आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और भारत में कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है। लड्डी पर NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की नजर काफी समय से है।
सूत्रों के अनुसार, लड्डी ने हमले के पीछे कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को वजह बताया है। हालांकि, कपिल ने कौन सा बयान दिया था, जिससे लड्डी नाराज हुआ, यह अभी सामने नहीं आया है।
कनाडा पुलिस द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि हमला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया।
मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी है कि जिस इमारत पर फायरिंग हुई, वह कपिल शर्मा की नहीं है। KAP’S CAFE सहित आस-पास की बिल्डिंग का मालिक कोई और व्यक्ति है।
कनाडा की पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही भारत की एजेंसियां भी हरजीत सिंह लड्डी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। लड्डी को भारत में कई आतंकी हमलों का साजिशकर्ता माना जाता है।