
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। डेढ़ साल बाद एक बार फिर से कंगना माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वापस लौट आई हैं। कंगना ने खुद ट्विट के जरिए इस बात की जानकारी दी और लिखा कि उन्हें दोबारा इस प्लेटफॉर्म पर आकर अच्छा लग रहा है। वहीं उन्होंने एक ट्वीट में फिल्म इंडस्ट्री को मूर्ख बताया है। बता दें कि मई 2021 में ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन करने के बाद पूरी तरह से कंगना रनौत के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था।
Primitively art blossomed in temples and reached literature/theatres and eventually inside cinemas. It is an industry but not designed for major economic gains like other billion/trillion dollar businesses,that’s why art/artists are worshipped not industrialists or billionaires.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2023
‘फिल्म इंडस्ट्री मूर्ख है’
ट्विटर पर वापसी के बाद कंगना रनौत के बोल एक बार फिर विवादों को न्यौता देते दिखाई दे रहे हैं। कंगना ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म इंडस्ट्री मूर्ख है, जहां एक आर्ट प्रोजेक्ट्स की सफलता का अंदाजा पैसों से लगाया जाता है। कंगना ने आगे लिखा कि किसी भी प्रयास/सृजन/कला की सफलता के बाद वह आपके चेहरे पर कमाई के आंकड़े फेंकते हैं, जैसे कि कला का कोई अन्य उद्देश्य ही नहीं है। इससे उनकी निम्न मानसिकता उजागर होती है।
‘फिल्म इंडस्ट्री पैसा कमाने के लिए नहीं बनी है’
कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि बाकी बिजनेस की तरह फिल्म इंडस्ट्री पैसा कमाने के लिए नहीं बनी है। और यही कारण है कि कलाकारों की पूजा की जाती है। उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि प्रारंभिक रूप से कला मंदिरों में खिलती थी और साहित्य/थिएटर और अंततः सिनेमाघरों तक पहुंच गई। यह एक इंडस्ट्री है, लेकिन अन्य अरबों/ट्रिलियन डॉलर के व्यवसायों की तरह प्रमुख आर्थिक लाभ के लिए नहीं बनाया गया है। इसलिए कला/कलाकारों की पूजा की जाती है न कि इंडस्ट्रीपतियों या अरबपतियों की।
डेढ़ साल बाद कंगना की ट्विटर पर वापसी
कंगना रनौत ने ट्विटर पर करीब डेढ़ साल बाद वापसी की है। एक्ट्रेस ने फर्स्ट ट्वीट कर लिखा है- हेलो दोस्तों, वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है।
Hello everyone, it’s nice to be back here 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2023
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है। फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की है। कंगना ने लिखा है- ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सिनेमाघरों में आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 में मुलाकात होगी।
And it’s a wrap !!!
Emergency filming completed successfully… see you in cinemas on 20th October 2023 …
20-10-2023 🚩 pic.twitter.com/L1s5m3W99G— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2023
ये भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर साथ आए ‘पठान’ और भाईजान: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर थिएटर में रिलीज, शहनाज गिल की दिखी झलक