अन्यखेलताजा खबर

Paris Paralympics 2024 : MP की शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज, पेरिस पैरालंपिक में भारत को 5वां मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने पैरालंपिक में एक और मेडल अपने नाम कर लिया है। पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन यानी 31 अगस्त (शनिवार) को महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। रुबीना फ्रांसिस ने फाइनल मुकाबले में 211.1 अंक हासिल किए। इस तरह भारत को पेरिस पैरालंपिक खेलों में पांचवां मेडल मिला। भारत ने अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

ईरान ने जीता गोल्ड

वहीं ईरान की जावनमरडी सरेह ने गोल्ड और तुर्की की ओजगान आयसेल ने इस स्पर्धा मे सिल्वर मेडल हासिल किया। जावनमरडी सरेह ने 236.8 अंक बनाए। वहीं ओजगान आयसेल ने 231.1 अंक जुटाए। रुबीना एक समय दूसरे पोजीशन पर चल रही थीं, लेकिन बाद में वह पीछे हो गईं। निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है।

कौन हैं रुबीना फ्रांसिस?

रुबीना के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मीं रुबीना बचपन से ही दिव्यांग हैं। वह रिकेट्स नामक बीमारी से जूझ रही हैं। रुबीना पैरों से 40 प्रतिशत दिव्यांग है। रुबीना ने जबलपुर की पैरा पिस्टल शूटर रुबीना ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप- 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रजत पदक हासिल किया था। रुबीना ने 2017 में बैंकॉक में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

उन्होंने क्रोएशिया में 2019 विश्व पैरा चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था। 25 साल की रुबीना को रिकेट्स है और वह पैरों से 40 प्रतिशत दिव्यांग हैं। रिकेट्स एक ऐसी स्थिति है जो बच्चों में हड्डियों के विकास को प्रभावित करती है। यह बीमारी हड्डियों में दर्द और उसकी कमजोरी का कारण बनती है। इससे हड्डियों में विकृति आ सकती है। रुबीना मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में पिस्टल शूटिंग की ट्रेनिंग लेती हैं।

MP के सीएम ने दी बधाई

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- ”पेरिस पैरालम्पिक-2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज व जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं… बेटी रूबीना आपकी ये जीत देश के साथ प्रदेश के युवाओं खासकर बेटियों के लिए संघर्ष से सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपकी जीत का यह क्रम निरंतर चलता रहे और आप इसी तरह देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी गौरवान्वित करती रहें।”

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के मेडल

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, विमेंस10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, विमेंस10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, विमेंस100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, विमेंस10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

संबंधित खबरें...

Back to top button