इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय बोले- मप्र के चुनाव में 25 फीसदी नए चेहरों को मिलेगा मौका, होली की रात गली में दोस्तों संग खेला क्रिकेट

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने होली की रात अपने इलाके में क्रिकेट खेला। इस दौरान उनके काफी पुराने साथी भी मौजूद थे। विजयवर्गीय को क्रिकेट खेलता देख गली-मोहल्ले के कई लोग उन्हें देखने पहुंच गए। खेल के दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय क्लीन बोल्ड हो गए, जबकि पिता कैलाश विजयवर्गीय उनकी गेंदों पर चौके-छक्के लगाते दिखे।

माफी मांगने का त्योहार है होली

खेल के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह त्योहार मिलन का त्योहार है। हमारी भूल-चूक और गलती पर माफी मांगने का त्योहार है। होली के मौके पर हम पुराने बिगड़े हुए संबंधों को फिर से स्थापित कर सकते हैं। कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय से होली की रात क्रिकेट खेलते रहे हैं। इसमें उनके वर्षों पुराने मित्र भी उनके साथ रहते हैं। यह चौथी पीढ़ी है, जब वह होली खेलने के बाद रात में गली क्रिकेट खेलकर आनंद लेते हैं।

भारतीय जनता पार्टी का रंग ही प्रदेश में दिखाई देगा

क्रिकेट के दौरान विजयवर्गीय ने चुनावी वर्ष पर भी बात की। उन्होंने कहा- इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी का रंग ही प्रदेश में दिखाई देगा। जिस तरह से पीएम मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने नई योजनाएं आम जनता के लिए चलाई हैं, उससे आम जनता का भरोसा और भी बढ़ेगा। इस वर्ष दो तिहाई बहुमत से वह प्रदेश में सरकार बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कैलाश ने कहा- उनका नेतृत्व इतना तगड़ा है कि दूसरे देशों में भी उनकी साख काफी मजबूत हो गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कैलाश जी ने कहा कि इस वर्ष 25% नए चेहरों को चुना जाएगा, क्योंकि नए चेहरों को टिकट देना और नया नेतृत्व हमेशा आते रहना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button