
एंटरटेनमेंट डेस्क। 18 दिसंबर 1986 को अमृतसर के पंजाब में जन्मीं ऋचा चड्ढा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। ऋचा ने 2008 में ‘ओय लक्की! लक्की ओय!’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में निभाए गए किरदार के लिए एक्ट्रेस को काफी वाहवाही मिली थी। इस फिल्म के बाद ऋचा ‘बेनी एंड बबलू’में भी नजर आईं, लेकिन उनकी यह फिल्म कुछ खास नहीं चली। एक्ट्रेस ने साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से सुर्खियां बटोरी। इस फिल्म में ऋचा ने एक अधेड़ महिला का किरदार निभाया था।
बयानों की वजह से विवादों में रहीं
ऋचा चड्ढा अपने बेबाक बयानों की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनके सेना पर दिए बयान ने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि सियायत में भी घमासान मचा दिया था। एक्ट्रेस के माफी मांगने के बाद भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।
क्रिकेटर था उनका पहला प्यार
ऋचा ने इनसाइड एज शो में बताया था कि उनका पहला प्यार क्रिकेटर राहुल द्रविड़ थे। बचपन में जब भाई के साथ क्रिकेट देखती थीं, तो उस वक्त उन्हें राहुल द्रविड़ बेहद पसंद थे।
मैग्जीन में इंटर्न के तौर पर कर चुकी हैं काम
फिल्मों में काम करने से पहले ऋचा चड्ढा एक मेन्स मैग्जीन में इंटर्न के तौर पर काम करती थीं। इस बीच वो अपनी मैग्जीन के लिए अभय देओल का इंटरव्यू लेने पहुंचीं थीं, लेकिन अभय ने इंटरव्यू से उन्हें मना कर दिया था। बाद में संयोग कुछ ऐसा बना कि ऋचा चड्ढा ने अभय देओल के साथ ही डेब्यू किया था।
कई शानदार फिल्मों में आईं नजर
ऋचा चड्ढा ‘फुकरे’, ‘शॉर्ट्स, ‘राम-लीला’ ‘घूमकेतू’ , तमंचे, शकीला, मैडम चीफ मिनिस्टर, लाहौर कॉन्फिडेंशियल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसमें उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया। एक्ट्रेस को फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है। ‘फुकरे’ के लिए बेस्ट कॉमेडियन का स्क्रीन पुरस्कार भी ऋचा चड्ढा जीत चुकी हैं। ‘मसान’ के लिए परफॉर्मर ऑफ द ईयर का स्टारडस्ट अवॉर्ड भी उन्हें मिल चुका है।
गुड्डू भइया संग रचाई शादी
ऋचा चड्ढा ने 6 अक्टूबर को मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी ‘अली फजल’ के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों ही काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।