व्यापार जगत

शेयर बाजार में शानदार उछाल : सेंसेक्स 1016 पॉइंट्स चढ़कर 57806 पर पहुंचा, Nifty 17200 के पार

हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार की शुरुआत देखकर ऐसा लगा कि शाम को होलिका दहन से पहले बाजार ने निगेटिवटी को जलाकर खत्म कर दिया है। बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,016 पॉइंट्स ऊपर 57,833 पर कारोबार कर रहा है। इसके सभी 30 शेयर्स बढ़त में हैं। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 287 अंकों की तेजी के साथ 17,265 पर है।

सेंसेक्स- निफ्टी दोनों ग्रीन जोन में खुले

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 820 अंक या 1.44 फीसदी बढ़कर 57,636 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228 अंक या 1.34 फीसदी उछाल लेते हुए 17,203 के स्तर पर खुला। निफ्टी ने 17,228 का ऊपरी तथा 17,178 का निचला स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंक और फाइनेंशियल में 1-2% की तेजी है।

एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस भी तेजी में

इसके बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में HDFC, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक और एशियन पेंट्स के साथ कोटक बैंक, ICICI बैंक 2 से 3% तेजी में हैं। इनके साथ ही SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाइटन, विप्रो, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, TCS और टेक महिंद्रा के साथ इंफोसिस के शेयर्स 1 से 2% की बढ़त में हैं। एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, पावरग्रिड, सनफार्मा, डॉ. रेड्डी, HCL और NTPC भी तेजी में हैं।

ये भी पढ़ें- WPI Inflation Data : आम आदमी का दम निकाल रही महंगाई, जनवरी के मुकाबले 13.11% के स्तर पर पहुंची

बुधवार को चढ़कर बंद हुए बाजार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा से पहले बुधवार को भी शेया बाजार तेजी के रुख के साथ बंद हुए थे। BSE Sensex 1,039.80 अंक तेजी के साथ 56,816.65 अंक पर बंद हुआ था। जबकि NSE Nifty भी 312.35 अंक की बढ़त लिए 16,975.35 अंक पर बंद हुआ।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button