क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, मिली शानदार जीत, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकता है पाकिस्तान

स्पोर्टस डेस्क। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2017 फाइनल में मिली 180 रन की हार का बदला चुका लिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 241 रन बनाए, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में विराट कोहली ने नाबाद 100 रन, श्रेयस अय्यर ने 56 रन और शुभमन गिल ने 46 रन का अहम योगदान दिया। इसके साथ गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट, जबकि हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। 

पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 62 रन, मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए और अबरार अहमद व शाहीन अफरीदी को 1-1 विकेट मिला।

100 रनों की शानदार पारी, तोड़े कई रिकार्ड्स 

विराट कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन की बेहतरीन पारी खेली। वे रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे और भारतीय पारी को मजबूती से संभाला। शुरुआत में उन्होंने अबरार अहमद की गेंदों को संयम से खेला और बाद में तेजी से रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

इसके साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही, उन्होंने 14,000 वनडे रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने की उपलब्धि भी हासिल की। इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (27,483 रन) को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का गौरव भी प्राप्त किया।

भारत को दूसरा झटका

भारत को 18वें ओवर में 100 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। अबरार अहमद ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। 52 गेंद में 7 चौके की मदद से 46 रन बना सके और अर्धशतक से चूक गए। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 102 रन है।

कोहली के 14000 रन पूरे

विराट कोहली ने वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले सबसे तेज हैं। कोहली ने 287 वनडे पारियों में 14 हजार रन पूरे किए हैं। इस मामले में कोहली ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। तेंदुलकर ने 350 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।

भारत को पहला झटका

भारत को पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर फुलर लेंथ गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। यह वही गेंद थी, जिस पर रोहित 2021 टी20 विश्व कप में शाहीन की गेंद पर आउट हुए थे। फिलहाल शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

भारतीय पारी शुरू

भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल क्रीज पर हैं। पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा है। इन दोनों को भारत को अच्छी शुरुआत देनी होगी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की।

पाकिस्तानी टीम 241 रन पर ऑलआउट

पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने वनडे में लगातार पांचवें मैच में विपक्षी टीम को 50 ओवर के अंदर ऑलआउट किया है। हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच कराया और पाकिस्तान की पारी समेट दी। खुशदिल ने 39 गेंद में दो छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके।

पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा

पाकिस्तान को 49वें ओवर में नौवां झटका लगा। हारिस रऊफ रन आउट हुए। फिलहाल खुशदिल शाह और अबरार अहमद क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान को लगा आठवां झटका

47वें ओवर में कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को 222 रन के स्कोर पर आठवां झटका दिया है। कुलदीप की गेंद पर नसीम शाह ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन कोहली ने कैच लपका और उन्हें पवेलियन भेजा। नसीम 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने अपने वनडे करियर का 157वां कैच पकड़ा। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे कैच पकड़ने वाले प्लेयर बने।

पाकिस्तान के सात विकेट गिरे

पाकिस्तान ने 43 ओवर के बाद 7 विकेट गंवाकर 200 रन बना लिए हैं। 43वें ओवर में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चला। उन्होंने ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने सलमान अली आगा को जडेजा के हाथों कैच कराया। वह 19 रन बना सके। इसके बाद अगली गेंद पर शाहीन अफरीदी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता नहीं खोल सके।

जडेजा ने ताहिर को क्लीन बोल्ड किया

पाकिस्तानी टीम ने पिछली 18 बॉल पर 3 विकेट खो दिए। यहां 36वां ओवर डाल रहे जडेजा ने तैय्यब ताहिर को 4 रन बोल्ड कर दिया। ओवर की पहली ही बॉल जडेजा ने ऊपर की तरफ फेंकी, जिसे ताहिर समझ नहीं पाए और डिफेंस की कोशिश में बोल्ड हो गए।

पाकिस्तान को चौथा झटका

35वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। उन्होंने जम चुके सऊद शकील को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली। 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 160 रन है।

पाकिस्तान को तीसरा झटका

34वें ओवर में 151 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बना सके। रिजवान ने शकील के साथ 104 रन की साझेदारी निभाई। अक्षर ने इसी के साथ हर्षित राणा को भी बचा लिया। एक गेंद पहले हार्दिक पांड्या की गेंद पर हर्षित ने रिजवान का कैच छोड़ा था। 34वें ओवर में ही अक्षर को एक और विकेट मिलता, लेकिन डीप मिड विकेट में कुलदीप ने शकील का कैच छोड़ दिया। 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 154 रन है। फिलहाल सऊद शकील के साथ सलमान अली आगा क्रीज पर हैं।

सऊद शकील का अर्धशतक

31 ओवर के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 137 रन बना लिए हैं। फिलहाल सऊद शकील 50 रन और मोहम्मद रिजवान 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 90 रन की साझेदारी हो चुकी है। यह शकील के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा।

पाकिस्तान को दूसरा झटका, इमाम आउट

पाकिस्तान ने पावरप्ले-1 में दूसरा विकेट भी गंवा दिया है। अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके। पाकिस्तान को लगातार दूसरे ओवर में झटका लगा है। इससे पहले नौवें ओवर में हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया था। वह 23 रन बना सके थे।

पाकिस्तान को पहला झटका, बाबर आउट

पारी के नौवें ओवर में 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका। हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली गेंद पर बाबर ने चौका लगाया था। इसके बाद हार्दिक खुद से नाराज दिखे थे। अगली ही गेंद पर हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। हार्दिक ने बाबर की बोलती बंद की। बाबर 26 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। फिलहाल इमाम उल हक और सऊद शकील क्रीज पर हैं।

शमी मैदान से बाहर गए

सात ओवर के बाद पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं। बाबार 14 रन और इमाम नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। शमी के पैर में चोट लगी है और वह मैदान के बाहर गए हैं। क्या यह भारत के लिए घातक साबित हो सकता है? यह तो समय ही बताएगा।

महामुकाबला शुरू

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबे की शुरुआत हो चुकी है। फखर जमां की जगह टीम में आए इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर हैं। शमी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकीं और कुल 11 गेंदें फेंकीं। इसके अलावा एक रन इमाम ने भाग कर लिया। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए छह रन है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल फखर जमां की जगह इमाम उल हक खेल रहे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला लेने वाले थे। इसलिए टॉस हारने का उन्हें नुकसान हुआ है।

PAK हारा तो सेमीफाइनल से बाहर

यह मुकाबला दोनों टीमों का टूर्नामेंट में दूसरा मैच है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान एक बदलाव के साथ उतरेगी। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे। फखर की जगह सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को टीम में जगह मिली है।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड

दोनों टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मैच जीते हैं। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हाराया था।

एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 135 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत मिली, वहीं टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की। 5 मैचों का कोई नातीजा नहीं आया।

14 हजार रन के बेहद करीब कोहली

विराट कोहली एक नया कीर्तिमान रचने से कुछ कदम ही दूर है। वह 15 रन बनाते ही अपने 14,000 वनडे रन पूरे कर लेंगे। वनडे क्रिकेट में इस मुकाम तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही पहुंच सके हैं। कोहली इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

पाक के खिलाफ कोहली के आंकड़े अच्छे

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 52 की एवरेज से 678 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है।

संबंधित खबरें...

Back to top button