
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा का चुनाव आज संपन्न हो गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है। जबकि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के बीच फाइट दिख रही है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-90 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को होगा। इन राज्यों में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों पर जीत की जरूरत है।
महबूबा मुफ्ती ने किया INDIA गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान
पीडीपी सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि एग्जिट पोल के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नतीजों से पहले ऐलान किया है कि पीडीपी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी। अगर INDIA गठबंधन में सीटों की कमी होती है, तो पीडीपी बीजेपी को रोकने के लिए सरकार बनाने के लिए गठबंधन का समर्थन करेगी।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 23-27 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 46-50 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, अन्य के खाते में 4-6 सीटें और पीडीपी के खाते में 7-11 सीटें मिलने की संभावना है।
रिपब्लिक-मैट्रिज एग्जिट पोल में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 28-30 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि बीजेपी के खाते में 28-30 सीटें मिलती दिख रही हैं। पीडीपी को 05-07 सीटें जबकि अन्य के खाते में 8-16 सीटें मिलने का अनुमान है।
इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक, 90 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस एनसी गठबंधन को 40-48 सीटें, बीजेपी को 27-32, पीडीपी को 6-12 सीटें, अन्य के खाते में 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है।
हरियाणा में कांग्रेस की सरकार के अनुमान
- ध्रुव रिसर्च- बीजेपी को 22-32, कांग्रेस को 50-64, अन्य के खाते में 2-8 सीटें मिलती दिख रही हैं।
- पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 20-32, कांग्रेस 49-61 जबकि अन्य को 5-8 सीटें मिल रही हैं।
- रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18-24, कांग्रेस को 55-62, जेजेपी गठबंधन के खाते में 0-3, आईएनएलडी गठबंधन के खाते में 03-06 और अन्य के खाते में 2-5 सीटें मिलते का अनुमान है।
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला चुनाव
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद हटने और विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद पहली बार चुनाव कराया गया। एक दशक के बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को झटका लगता हुआ दिख सकता है। एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो बीजेपी बहुमत के करीब भी नहीं है, वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है।