
भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा था कि सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच लड़ाई है। लेकिन इस पूरी फिल्म में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हम तो घोषित होकर कह चुके हैं कि हमारे नेता शिवराज सिंह हैं। जीतू कहें हमारे नेता हैं। जीतू नहीं कह सकते हैं इनका आपस का अंतर कलह है, जो धीरे-धीरे सामने खुलकर आ रहा है। मूलरूप से अविश्वास ही गलत है। अध्यक्ष का इसमें आंशिक रोल होता है। जो पटवारी जी का निलंबन है इसमें अध्यक्ष जी का आंशिका रोल है। प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैंने रखा था।
कांग्रेस की अंतर कलह की फूट में कौन आगे आए ?
गृह मंत्री ने आगे कहा कि आपने वीडियो फुटेज देखे होंगे, छिपकली बंदरों की बात कर रहा था। कांग्रेस की मानसिकता देखो इसमें जनहित का कोई मुद्दा नहीं है। अब डायवर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। छिपकली और बंदर पर हंगामा कर दिया। निलंबन का मूल है कि आसंदी को गुमराह करना। सस्ती लोकप्रियता के लिए सदन का सहारा लेना। कांग्रेस की अंतर कलह की जो फूट है, उसमें कौन आगे आए। मैं नेता प्रतिपक्ष या कमलनाथ जी से आगे कैसे दिखाई दूं, यह जीतू पटवारी का हमेशा प्रयास रहता है। इसलिए जब वह हाथ नचा-नचाकर, उठवा-उठवाकर बोलते हैं तो उस सबके पीछे कारण यही रहता है। इसलिए निलंबन का प्रस्ताव किया। अध्यक्ष जी ने तो सदन से राय मांगी थी और सदन ने पटवारी को निलंबित कर दिया। अविश्वास लाते तो हमारे खिलाफ लाते, लेकिन अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव ला रहे हैं। इससे आप इनकी मानसिकता को समझ जाओ।
#जीतू_पटवारी और #कांग्रेस का आपस में #अंतर_कलह है, जो धीरे-धीरे सामने खुलकर आ रहा है : #नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री@drnarottammisra @jitupatwari @OfficeOfKNath @INCMP @BJP4MP #MPBudgetSession2023 @Girish_gautammp @CMMadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/9rhPY90NaJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 4, 2023