ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’… कटरा में फारूक अब्दुल्ला ने भजन गाकर सबको को चौंकाया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में माता वैष्णो देवी की भक्ति में लीन दिखे। लाल चुनरी ओढ़े हुए फारूक अब्दुल्ला मातारानी के लिए भजन गाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने माता रानी को समर्पित एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को चौंका दिया। अब्दुल्ला के भजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’ भजन गाकर सबको चौंका दिया। आश्रम में मौजूद लोग उन्हें भजन गुनगुनाते हुए देखकर बहुत खुश हो गए।

रोपवे के मसले पर स्थानीय लोगों का किया समर्थन

दरअसल, गुरुवार को कटरा के एक आश्रम में ‘भजन’ कार्यक्रम में एक गायक और बच्चों के साथ शामिल होकर फारूक अब्दुल्ला ने ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये’ भजन गुनगुनाया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा के लोगों के समर्थन की आवाज उठाई। उन्होंने कहा, “मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्या पैदा हो।” उन्होंने शहर के हितों पर विचार किए बिना ‘रोपवे’ का निर्माण करने के लिए बोर्ड की आलोचना की।

लोगों के पास सरकार बनाने या गिराने की शक्ति : अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि शहर में अगर कोई नई परियोजना या निर्माण शुरू करना है तो सबसे पहले स्थानीय लोगों से जुड़े विषयों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मजबूती से आवाज उठाई। लोगों को यह अहसास हो गया है कि सत्ता सरकार के पास नहीं, बल्कि लोगों के पास है। अब अधिकारी उनसे इस बात पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि रोपवे का निर्माण कहां किया जाना चाहिए।

‘स्वार्थ के लिए होता है धर्म का दुरुपयोग’

उन्होंने कहा, “इन पहाड़ियों में रहने वाले लोग माता के आशीर्वाद से अपनी आजीविका कमाने के लिए यहां आते हैं, लेकिन उन्हें भुला दिया गया है। उन्हें लगता है कि वे ही सबकुछ हैं। वे कुछ भी नहीं हैं। जब ईश्वर की शक्ति प्रबल होती है, तो बाकी सब कुछ फीका पड़ जाता है।”

उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया में क्या हो रहा है, इसे ही देख लीजिए। अब्दुल्ला ने कहा कि सभी धर्मों की मूल शिक्षाएं एक जैसी हैं और अक्सर लोग ही अपने स्वार्थ के लिए धर्म का दुरुपयोग करते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button