ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना करतूत, अपहरण कर जवान की हत्या, गोलियों से छलनी मिला शव

अनंतनाग में मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान हुआ था लापता

श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से लापता एक जवान का बुधवार को गोलियों से छलनी शव बरामद किया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘टेरिटोरियल आर्मी’ के जवान हिलाल अहमद भट मंगलवार को शाह इलाके से लापता हो गए थे। अनंतनाग के उतरासू इलाके के सांगलान वन क्षेत्र से उनका शव बरामद किया गया है।

चिनार कोर ने एक्स पर दी जानकारी

सुरक्षाबलों ने जवान की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर 8 अक्टूबर को भारतीय सेना ने पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कोकेरनाग के कजवान जंगल में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। ‘टेरिटोरियल आर्मी’ के एक जवान के लापता होने की सूचना के बीच रात भर यह अभियान जारी रहा।

अनंतनाग में मंगलवार शाम आतंकियों ने सेना के 2 जवानों को अगवा कर लिया था। लेकिन उनमें से एक जवान किसी तरह वहां से निकलने में सफल हो गया। जबकि दूसरे जवान का शव जंगल में गोलियों से छलनी मिला। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button