
जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू के सिधरा इलाके में एक ही परिवार के 6 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए हैं। मरने वालों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक घर में दो… दूसरे में चार शव मिले
सिदरा इलाके में एक घर में दो शव, जबकि दूसरे घर में चार शव मिले हैं। पुलिस ने कहा कि शवों को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी लोगों ने जहर खाया है। शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, एक परिवार के छह सदस्य बुधवार को अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों हबीबुल्ला के बेटे नूर-उल-हबीब और फारूक के बेटे सजाद अहमद के रूप में हुई है।
शोपियां में टारगेट किलिंग
इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने शोपियां के चोटीपोरा में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में मृतक का भाई भी जख्मी हुआ है। मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के तौर पर हुई थी।
ये भी पढ़ें- फिर टारगेट किलिंग से सहमी घाटी, आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडितों को गोली मारी; एक की मौत