भोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : विकास यात्रा में मंत्री को किसी ने लगाया खुजली पाउडर, खुजा-खुजाकर हुए बेहाल; कपड़े उतारकर डाला पानी

अशोकनगर। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। पूरे प्रदेश के गांव-गांव निकाल जा रही यात्रा में विधायक, मंत्री से लेकर राज्यमंत्री तक सभी जनता से संवाद कर रहे हैं। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला मामला अशोकनगर जिले से सामने आया है। यहां पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) को विकास यात्रा के दौरान किसी ने खुजली वाला पावडर डाल दिया।

इसके बाद वह विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान ही वह जोर-जोर से खुजली करने लगे। इसका वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो जमकर वायरल हो रहा है।

कपड़े उतारकर डाला पानी

मध्य प्रदेश के अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ विकास यात्रा निकाल रहे थे। बुधवार देर शाम को वे अपने विधानसभा क्षेत्र के देवरछी गांव में पहुंचे तो इस दौरान राज्य मंत्री को अचानक से खुजली होने लगी। जब खुजली तीव्रता के साथ होने लगी तो उन्होंने तुरंत सभा से कुछ दूर जाकर अपना कुर्ता उतारकर मुंह हाथ धोना पड़ा। समर्थकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को साबुन से मंत्री जी के मुंह हाथ धुलाए। इसी दौरान इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि किसी ने क्रेच की फली (खुजली का पौधा) लगा दी।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ किसी कार्यकर्ता ने ऐसी हरकत की है। अब इसका पता लगाने के लिए पुलिस और पार्टी के लोग जानकारी जुटा रहे हैं कि प्रदेश के मंत्री के साथ इस तरह की हरकत करने वाला कौन है।

मंत्री ने कहा- किरेच की फली लगा दी

वायरल वीडियो में मंत्री को यह कहते सुना जा सकता है, ऐसा लगा किसी ने किरेच की फली लगा दी। इसके बाद मंत्री जी वीडियो में बनियान पहने हुए हाथ धुलवाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। इसमें राज्यमंत्री के आसपास कई लोग खड़े हुए हैं और पानी से उनके हाथ-मुंह धुलवा रहे हैं। इसके साथ ही वहां चल रहे स्पीकर में विकास यात्रा के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button