राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में पाकिस्तानी कमांडर हैदर समेत एलईटी के दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में था दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तायबा (एलईटी) के थे। आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान निवासी के रूप में हुई है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, कुलगाम जिले के देवसर के चेयन में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका जाहिर की थी। यह सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन था। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

दो साल से एक्टिव था पाकिस्तानी आतंकी

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए एक आतंकी की पहचान पाकिस्तानी आतंकी हैदर के तौर पर हुई है। वह उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से एक्टिव था और कई आतंकी अपराधों में शामिल था।

पुलिसकर्मी पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां

बता दें कि शनिवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डॉ. अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज के पास एक पुलिसकर्मी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। फायरिंग में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी आतंकवादी ने उस पर फायरिंग कर दी। वहीं 6 मई को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर समेत 3 दहशतगर्दों के मार गिराया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button