ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर : पुलवामा और शोपियां में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, दो IED बरामद, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सेना के एक संयुक्त गश्ती दल ने शोपियां के जैनापोरा इलाके में चित्रगाम के लिंक रोड पर आतंकवादियों द्वारा रखा गया संदिग्ध प्रेशर कुकर आईईडी देखा। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश नाकाम

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पुलवामा के त्राल इलाके के पिंगलिश में सड़क किनारे एक प्रेशर कुकर में रखे गए संदिग्ध आईईडी का भी पता लगाया। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। जिससे दक्षिण कश्मीर में आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। बता दें कि आईईडी का समय पर पता लगाने से क्षेत्र में नागरिकों या सुरक्षा बलों को किसी भी संभावित नुकसान से बचा लिया गया।

पुलवामा और शोपियां में दो IED बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, एक आईईडी पुलवामा जिले के त्राल के पिंगलिश गांव में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी ने बरामद किया, जबकि दूसरा आईईडी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के काशवा चित्रगाम गांव में सेना की एक इकाई ने बरामद किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button