राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर; ऑपरेशन में तीन जवान भी जख्मी

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। फायरिंग के दौरान तीन जवान भी जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। छिपे हुए अन्य आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।

आतंकियों के होने की मिली थी जानकारी

पुलिस को करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

बुधवार को हुई मुठभेड़ में नहीं मिली सफलता

इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया था। इस दौरान आतंकी भाग निकले थे। जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के सुरक्षाबलों को जिले के बारयिहर्द कठपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; तीन दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका

घाटी से 23 जुलाई तक 118 आतंकियों का सफाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से लेकर 23 जुलाई तक घाटी में 118 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इनमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक 118 आतंकियों में से 77 लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे, वहीं 26 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। साल 2021 में घाटी में 146 आतंकी और 41 आम नागरिक मारे गए थे। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मियों की भी जान गई थी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सेना का ऑपरेशन, माता-पिता की भावुक अपील के बाद दो आतंकियों ने किया सरेंडर

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button