ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir Elections 2024 : कौन हैं इंजीनियर राशिद… जिन्होंने BJP को छोड़ कांग्रेस और बाकियों के दिमाग हिला दिए

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। यहां 18 सितंबर से तीन फेज में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने जा रहे हैं। धारा 370 हटने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा चुनाव है। इन सबके बीच उभरे सबसे चर्चित नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद की इन दिनों काफी चर्चा है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बारामूला सीट से जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को अब्दुल राशिद शेख के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। शेख अब्दुल राशिद टेरर फंडिंग के आरोप में पिछले 5 सालों से जेल में थे। आइए नजर डालते हैं हाल ही में जेल से बाहर आए शेख अब्दुल राशिद की जिंदगी पर…

उमर अब्दुल्ला, अब्दुल राशिद शेख और महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
  • इंजीनियर राशिद का पूरा नाम अब्दुल शेख राशिद है। इनका जन्म हंदवाड़ा कस्बे के मावर गांव में हुआ।
  • उन्होंने श्रीनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और सरकारी विभाग में इंजीनियर के पद पर 25 साल तक नौकरी की।
  • 2003 में उर्दू के वीकली न्यूजपेपर ‘चट्टान’ में लेख लिखना शुरू किया, जिससे उन्हें पहचान मिली।
  • 2008 में कुपवाड़ा की लंगेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने।
  • 2013 में उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी अवामी इत्तेहाद पार्टी की स्थापना की।
  • 2014 में लंगेट सीट से दोबारा चुनाव जीतकर विधायक बने।
  • 2014 में बारामुला से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
इंजीनियर राशिद
  • जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के खिलाफ सड़कों पर उतरे और धरने दिए।
  • 2019 में आतंकवाद की फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए। उन्हें UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत गिरफ्तार किया गया और वे वर्तमान में दिल्ली के तिहाड़ जेल सजा काट रहे हैं।
  • 2024 लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को 2 लाख से अधिक वोटों से हराकर सुर्खियां बटोरी।
  • 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले राशिद को अंतरिम जमानत मिली है। उन्होंने अपनी पार्टी से भी कैंडिडेट खड़े किए हैं। उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने उनकी पार्टी को बाजेपी की B टीम करार दिया है।
  • राजनीति विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार जम्मू-कश्मीर के चुनाव राशिद इंजीनियर के कारण उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के लिए कठिन नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सुनें कौन हैं शेख अब्दुल राशिद…

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Assembly Election : कांग्रेस ने घोषणा पत्र किया जारी, युवाओं को सरकारी नौकरी और किसानों को MSP

संबंधित खबरें...

Back to top button