राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा की साजिश का हुआ खुलासा, आतंकियों के निशाने पर हैं नेता और बाहरी लोग

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि, स्थानीय नेता, बाहरी लोग और एक्स सर्विसमैन को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं।

सेना का ऑपरेशन ALL OUT

दरअसल जम्मू-कश्मीर में सेना का ALL OUT ऑपरेशन आतंकवाद के वजूद के लिए खतरा बन गया है। इसी बौखलाहट में आतंकी फिर से कश्मीर में दहशत फैलाना चाहते हैं। जिसको लेकर हमारी इंटेलिजेंस एजंसियों ने अलर्ट जारी किया है।

तीन आतंकियों का मूवमेंट ट्रैक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के बारामूला इलाके में लश्कर के एक लोकल आतंकी और दो पाकिस्तानी आतंकियों की मूवमेंट ट्रैक की गई है। हमला करने के लिए आतंकी हैंड ग्रेनेड या IED का इस्तेमाल कर सकते हैं। खुफिया अलर्ट में सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ में मंगलवार (1 नवंबर) को चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा कि पुलवामा के खांडीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जहां तीन आतंकवादी मारे गए, वहीं अनंतनाग के सेमथान में एक आतंकी को ढेर किया गया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button