ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने 14 लोग गिरफ्तार, जिम्मेदार पुलिसकर्मी भी सस्पेंड; श्रीनगर पुलिस ने कही ये बात

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने कई पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया है। ‘पैडल फॉर पीस’ साइक्लिंग रेस के समापन समारोह में राष्ट्रगान बजने के दौरान ये लोग खड़े नहीं हुए थे। हालांकि श्रीनगर पुलिस ने इस खबर को गलत बताते हुए इसका खंडन किया है।

कब का है मामला

मामला 25 जून को हुए ‘पैडल फॉर पीस’ साइक्लिंग रेस के समापन समारोह का है। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर पुलिस ने करवाया था और इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और DGP दिलबाग सिंह भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में जब राष्ट्रगान बजाया गया तो कई लोग जान-बूझकर इसके सम्मान में खड़े नहीं हुए। जिसके चलते प्रशासन ने राष्ट्रगान के अपमान को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए।

श्रीनगर पुलिस ने किया खबर का खंडन

श्रीनगर पुलिस ने इस खबर को गलत बताते हुए इसका खंडन किया है। एक ट्वीट में श्रीनगर पुलिस ने कहा, ‘एक असत्यापित खबर चल रही है कि राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 पुलिसकर्मियों/व्यक्तियों को गिरफ्तार/निलंबित कर दिया गया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है। 12 व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत आचरण सही के लिए कहा गया है।’ पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी थी कि नेशनल एंथम बजने के दौरान हरेक शख्स उसके सम्मान में खड़ा हो।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button