
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर व्यापारी से 50 हजार रुपए लूट लिए। जानकारी के मुताबिक, बाइक पर आए बदमाश पिस्टल लेकर एग्रीकल्चर व्यवसाई के ऑफिस में घुस गए और लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बदमाश में गल्ले से निकाले 1 लाख रुपए
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, समता नगर पालदा में स्थित एमएच एग्री सॉल्यूशन में शाम करीब 7:00 बाइक पर आए 2 बदमाश आए। एक बदमाश पिस्टल लेकर सीधे संचालक निकेश अग्रवाल के केबिन में घुस गए। उसने पहले पिस्टल दिखाई और जो भी रुपए निकेश के पास थे उसे निकालने के लिए कहा। लेकिन निकेश ने कहा कि, उसके पास कुछ नहीं है जिसके बाद बदमाश ने व्यापारी के केबिन में जो दराज थी वो खोली और उसमें से 1 लाख निकाल लिए।
आरोपी के हाथ से गिरे 50 हजार रुपए
आरोपी वो पैसे लेकर जाने लगा, व्यापारी द्वारा इस बात का विरोध किया गया और बदमाश के हाथ से 50 हजार रुपए गिर गए। बदमाश ने उसे पिस्टल दिखाई और फायर किया, लेकिन गनीमत रही कि गोली नहीं चली। जिसके बाद बदमाश तुरंत बाइक से भाग निकले। घटना ऑफिस में लगे कैमरों में कैद हो गई। वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
#इंदौर : पालदा में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर व्यापारी से लूटे 50 हजार रुपए। एग्रीकल्चर व्यवसाई के ऑफिस में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद। भंवरकुआं थाना क्षेत्र का मामला। देखें VIDEO@CP_INDORE #PeoplesUpdate #MPPolice @MPPoliceDeptt #Crime… pic.twitter.com/ncvkWDLENV
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 16, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)