ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में फैली एक रहस्यमयी बीमारी, अब तक 17 लोगों की मौत, जांच के लिए गृह मंत्री ने किया विशेष टीम का गठन

Jammu Kashmir Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी के कारण लोगों में दहशत फैल गई है। अब तक इस बीमारी से 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। रविवार, 20 जनवरी को एक और व्यक्ति की जान जाने के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को इस रहस्यमयी बीमारी की जांच के लिए एक हाई प्रोफाइल टीम का गठन किया था। यह टीम रविवार को राजौरी पहुंची। बताया जा रहा है कि एक गांव के तीन परिवारों में लगातार मौतों के कारण ये कदम उठाया गया है। 

अब तक हुए कुल 17 मौत 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रहस्यमयी बीमारी से मौतों का सिलसिला जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद असलम के छह बच्चों में से आखिरी, यासमीन कौसर, का भी आज शाम जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में निधन हो गया। बीते सप्ताह कौसर के पांच भाई-बहनों और दादा-दादी की भी मौत हो चुकी है। इसके अलावा, गांव में दो परिवारों के 9 अन्य सदस्यों की 7 से 12 दिसंबर के बीच मृत्यु हो गई थी। अब तक कुल 17 मौतें हो चुकी है। 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियां मौतों की जांच कर रही हैं, लेकिन अब तक सटीक कारण का पता नहीं चला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित अंतर-मंत्रालयी विशेषज्ञ टीम राजौरी पहुंच चुकी है और जांच में जुटी है।

बढ़ी रहस्यमयी बीमारी को लेकर चिंता 

अधिकारियों के अनुसार, 16 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम आज शाम राजौरी जिला मुख्यालय पहुंची और सोमवार को शहर से 55 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी गांव का दौरा करने की संभावना है। प्रभावित मरीजों ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले बुखार, दर्द, मतली और चेतना में कमी जैसे लक्षणों की शिकायत की थी। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही दिनों के भीतर उनकी मौत हो गई, जिससे रहस्यमयी बीमारी की गंभीरता को लेकर चिंता बढ़ गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button