ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में पाक की नाकाम साजिश! पुंछ में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में दो घुसपैठियों को मार गिराया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। पुंछ में सेना और पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सीमापार करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। आज सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार सुबह बॉर्डर के करीब संदिग्ध गतिविधि नोटिस की गई थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने ट्वीट कर लिखा- पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन बहादुर। पुंछ सेक्टर में बीती रात सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। दो घुसपैठिए मारे गए। यह अभियान रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को शुरू किया गया था।

प्रशासन ने 3 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा तीन सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। तीनों कर्मचारियों पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के लिए काम करते थे। साथ ही आतंकियों को लॉजिस्टिक्स सप्लाई करते थे और टेरर फंडिंग जुटाने का भी काम करते थे।

बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार

इससे पहले 12 जुलाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। इन पांचों की निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों का एक जखीरा व अन्य सामान भी बरामद किया था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button