
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक हाईब्रिड आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम के सज्जाद तांत्रे के रूप में हुई है। अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में यह मुठभेड़ हुई।
आतंकियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को अनंतनाग के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गोलीबारी में आतंकवादी सज्जाद तांत्रे मारा गया। हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद ठिकाने की पहचान के लिए खोजी दल के साथ गया था।
प्रवासी मजदूरों पर हमले में शामिल था सज्जाद
आतंकी सज्जाद तांत्रे को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और वह इलाके में प्रवासी मजदूरों पर हमले में शामिल था। सज्जाद तांत्रे पहले लश्कर से जुड़ा था और कुछ महीने पहले पीएसए हिरासत से रिहा हुआ था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए दहशतगर्द सज्जाद ने 13 नवंबर को अनंतनाग में दूसरे राज्यों के दो मजदूरों अटैक किया था। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
नौशेरा में घुसपैठ कर रहा आतंकी मारा गया
जम्मू कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में शनिवार को सीमा पार से घुसपैठ कर रहे एक आतंकी क ढेर कर दिया गया। 17 नवंबर की देर रात करीब 11 बजे आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन वे सरेंडर करने की बजाए वापस भागने लगे। तभी मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया।