ताजा खबरराष्ट्रीय

UP के बागपत में 65 फीट ऊंचा मंच टूटा, 7 की मौत, 80 घायल; ठेले से लोगों को पहुंचाया अस्पताल, जैन समाज के निर्वाण महोत्सव में हादसा

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में मंगलवार (28 जनवरी) को जैन समाज के निर्वाण महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां 65 फीट ऊंचा मंच टूटने से भगदड़ मच गई और कई श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं, इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को ठेले से अस्पताल ले जाया गया। उन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों भर्ती कराया गया है। SP और दो थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

कैसे हुआ हादसा

हादसा निर्वाण महोत्सव के दौरान सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच हुआ। महोत्सव में आदिनाथ भगवान को लड्डू (प्रसाद) चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। आयोजकों ने 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच तैयार किया था, जिसमें भगवान की 4-5 फीट ऊंची प्रतिमा रखी गई थी। श्रद्धालु भगवान तक पहुंचने के लिए मचान जैसी सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे। इसी दौरान सीढ़ियों पर ज्यादा वजन होने के कारण पूरा मचान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। यह हादसा बागपत शहर से 20 किलोमीटर दूर बड़ौत तहसील में हुआ है। हर साल की तरह इस साल भी जैन समुदाय का निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें देशभर से लोग आए थे।

घायलों को ई-रिक्शा और ठेले से पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कई महिलाएं और पुरुष जमीन पर तड़पते हुए नजर आ रहे हैं। हालात इतने बेकाबू थे कि वहां पर कोई इंतजाम नहीं था। ऐसे में मचान की टूटी हुई लकड़ियों को इकट्ठा करके लोगों को उठाया और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि, यह कार्यक्रम हर साल होता है और इसमें देशभर से जैन समुदाय के लोग आते हैं। फिलहाल, घायलों को बड़ौत सीएचसी और कुछ को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बागपत जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है।

हादसे के दौरान श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिरते गए, जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में महिला, पुरुष और बच्चों सहित 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लोगों और अधिकारियों ने ई-रिक्शा और ठेलों के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा।

650 साल पुराना है मंदिर

बागपत के बड़ौत में श्री दिंगबर जैन का एक 650 साल पुराना मंदिर है। इस मंदिर में कुल 7 वेदियां हैं, जिन पर अलग-अलग तीर्थंकरों की मूर्तियां विराजमान हैं। पहली वेदी पर भगवान आदिनाथ की मूर्ति है। बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। निर्वाण महोत्सव में शामिल होने के लिए कई जिलों से लोग यहां पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button