
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर गांव के पास तेज रफ्तार बस ने 10 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे बस सवार
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के हनुमानताल में रहने वाले एक परिवार में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को बस में करीब 30 से 40 लोग सवार होकर नरसिंहपुर गए हुए थे। सोमवार को जब बस वापस जबलपुर आ रही थी तभी अचानक तेवर गांव के पास हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस ने 10 लोगों को रौंद दिया। हादसे में हनुमानताल निवासी जाहिद हुसैन और मौहम्मद नसीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसा कैसे हुआ, किन कारणों से हुआ अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : पिता ने की 7 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या, दूसरी पत्नी ने कहा था- सौतेले बेटे के साथ नहीं रहूंगी