जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : दो विभागों के पीएस ने दिया प्रेजेंटेशन, CM ने इंवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी बुक का विमोचन किया

जबलपुर। संस्कारधानी में निवेश के महाकुंभ का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा निवेशक शामिल हो रहे हैं। यूपी और तमिलनाडु के बाद देश के तीसरे डिफेंस कॉरिडोर जबलपुर, कटनी और इटारसी में निवेश के लिए देश-दुनिया से निवेशक शनिवार को जबलपुर रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में पहुंचे हैं।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह ने मंच पर मौजूद विभिन्न उद्योगपतियों का शॉल द्वारा स्वागत किया।

दो विभागों के पीएस ने दिया प्रेजेंटेशन

मध्य प्रदेश में प्रमुख सचिव उद्योग राघवेंद्र सिंह ने उद्योग की संभावनाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। इसके बाद खनन एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने खनन एवं आईटी क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को लेकर उद्योगपतियों के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दिया।

शॉर्ट फिल्म के जरिए दी जानकारी

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शॉर्ट फिल्म के जरिए मध्य प्रदेश में हुए विकास और जबलपुर में निवेश की संभावनाओं की दी गई जानकारी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉर्मेशन सेंटर में कॉन्क्लेव का आगाज, कई इन्वेस्टर पहुंचे, इन्वेस्टर्स का अतिथि सत्कार किया गया।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया

ये औद्योगिक समूह टटोलेंगे संभावनाएं

कॉन्क्लेव में शामिल होने वाली हस्तियों में वैद्यनाथ समूह, आईटीसी, वॉल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प एवं दावत समूह जैसे प्रमुख औद्योगिक समूह भाग लेंगे। साथ ही कोका-कोला, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अमूल इंडिया, रेमंड, ग्रासिम इंडस्ट्री सहित डिफेंस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों के सीएमडी, सीईओ और डायरेक्टर शामिल होंगे। आरआईसी में ताईवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी, जापान और इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख विदेशी प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।

कई कंपनियों के स्टॉल लगे

जबलपुर इन्वेस्टर्स मीट में कई कंपनियों के लगे स्टॉल, जबलपुर की एक कंपनी ने जवानों के लिए बनाया लोड असिस्टिव नी ब्रेस, ये फील्ड में जवानों को घायल होने से बचाएगा, डिफेंस को ऐसे 20 सेट सप्लाई किए हैं।

क्षेत्रीय सत्रों में होगी क्षेत्र विशेष में निवेश पर विस्तृत चर्चा

जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्र की निवेश संभावनाओं पर केंद्रित 5 क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें कृषि, खाद्य एवं डेयरी प्रसंस्करण, रक्षा, खनन एवं खनिज, कपड़ा एवं परिधान और पर्यटन शामिल हैं। साथ ही उद्योग संघों, स्टार्टअप्स एवं रक्षा, कपड़ा एवं परिधान के विशेषज्ञों के साथ राउंड टेबल चर्चा भी होगी।

ये नाम बढ़ाएंगे कॉन्क्लेव की शोभा

  • जयन मेहता, एमडी अमूल इंडिया
  • सुरेश नारायण, चैयरमेन डायरेक्टर नेस्ले
  • अभिषेक देव, चेयरमैन एपीईडीए
  • वरुण बैरी एमडी ब्रिटानिया
  • हिमांशु प्रियदर्शी, चीफ पब्लिक अफेयर्स कोका-कोला
  • मोहित मल्होत्रा, सीईओ डाबर
  • दीपक अग्रवाल, एमडी बीकाजी
  • सिमोन जॉर्ज, प्रेसिडेंट कार्गिल
  • आरजी अग्रवाल, चेयरमैन धानुका
  • सुशील गोयनका, डायरेक्टर इमामी एग्रोटेक
  • अनूप तिवारी हेड आरएंडपी हर्षे

जबलपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button